Anil Chaudhary
जाट फिल्म रिलीज होने पर पूरा थियेटर ही बुक कर डाला।
3/30/20251 मिनट पढ़ें
हमारी ई–मेल आई डी है – ajay.@.Jaathistory.com
भारत में ऐसे भी प्रशंसक पाए जाते हैं जो पैसे से ज्यादा अपने रोल को अहमियत देते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे इंसान की जिसने एक फिल्म रिलीज होने पर पूरा थियेटर ही बुक कर लिया, वैसे तो ये राजनीति से जुड़े हुए हैं लेकिन फिल्म के लिए ऐसी दीवानगी देखने लायक है। हम बात कर रहे हैं अनिल चौधरी की। आपको बता दें कि अनिल चौधरी राष्ट्रीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। जैसे ही इन्हें पता चला कि जाट मूवी रिलीज हो रही है तो इन्होंने पहले ही पूरा पिक्चर हॉल बुक कर दिया और उसकी टिकट फ्री कर दीं। वैसे देखा जाए तो ये आम लोगों के लिए बड़ी बात है कि उन्हें फ्री में फिल्म देखने को मिलेगी, लेकिन ये भी जान लीजिए कि ये टिकट हर जगह फ्री नहीं हैं जी हां ये केवल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उपलब्ध है। अनिल चौधरी जी ने 1 बजे से 4 बजे तक का पूरा शो बुक कर लिया है। अनिल चौधरी जी ने कहा है कि जाट बिरादरी के नाम से पिक्चर बनना हमारे समाज को गौरवान्वित करता है हमें गर्व होना चाहिए और अपने समाज के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। सनी देओल गदर-2 के बाद एक बार फिर दर्शकों के बीच आ रहे हैं। आज (गुरुवार) को सनी और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। जिसे लेकर सनी के फैंस में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। खासकर जाट समाज के लोग फिल्म को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। भारत वर्षीय जाट महासभा ने समाज के लोगों के लिए एक पूरा शो तक बुक करा लिया है। महासभा समाज के लोगों को निःशुल्क फिल्म दिखाएगी।
जाट समाज के लोग इस फिल्म को वेव सिनेमा रामगंगा विहार में निःशुल्क देख सकते हैं। निर्णय लेते समय प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह जटराना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुरमीत अनिल सिंह चीमा, जाट महासभा के सरंक्षक जबर सिंह, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद युवा रोहित देवल, जिलाध्यक्ष अमरोहा मयंक धारीवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा अमित चौधरी मौजूद रहे। इधर, सिनेमाघरों में भी फिल्म को लेकर खास तैयारी चल रही है। वेव सिनेमा के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह बाली ने बताया कि फिल्म कि एडवांस बुकिंग में लोगों ने खास रूचि ली है।
ये मूवी आपको कैसी लगी हमे ईमेल करके बताइएगा जरूर।